BBC 100 Women: नवजात शिशु जैसी गुड़िया बनाने वाली कलाकार
दुनिया के जिन देशों में प्रजनन दर सबसे कम है, उनमें से एक पोलैंड है.
ऐसे में महिलाओं का एक ग्रुप डॉल्स को अपने बच्चे की तरह पालता है, इन्हें रीबॉर्न डॉल्स कहा जाता है जो हू-ब-हू असली नवजात शिशु की तरह लगती हैं.
यहां तक कि इन डॉल्स का दिल भी धड़कता है. ये गुडिया मिसकैरिज के बाद डिप्रेशन और एंग्ज़ाइटी से गुज़र रही महिलाओं को तनाव से बाहर आने में मदद करती हैं.
इन डॉल्स को बनाने वाली पोलैंड की कलाकार बारबरा स्मोलिस्का BBC 100 Women में शामिल हैं. देखते हैं ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)