अमेरिका-रूस जिस देश को लेकर भिड़ गए
यूक्रेन की सीमा के नज़दीक रूस की सेनाओं की तैनाती से पैदा हुए तनाव के माहौल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई वार्ता में आगे भी बातचीत जारी रखने पर सहमति ज़ाहिर की है.
रूस की तरफ़ से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही राष्ट्रपति बाइडन से मुलाक़ात करना चाहेंगे. रूस और पश्चिमी देशों के बीच रिश्ते शीत युद्ध के बाद से सबसे ख़राब दौर में हैं.
यूक्रेन की सीमा पर रूस के सैनिकों की तैनाती ने तनाव को और बढ़ा दिया है. बीते 7 दिसंबर को पुतिन और बाइडन ने वीडियो कॉल पर बात की थी और पूर्व एवं पश्चिम के रिश्तों पर चर्चा की थी.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: भरत शर्मा
वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)