हरियाणाः रोहतक की चर्च में जबरन घुसे हिंदू संगठन के लोग

वीडियो कैप्शन, हरियाणाः रोहतक में चर्च में जबरन घुसे हिंदू संगठन के लोग

हरियाणा के रोहतक में बीते गुरुवार को कुछ हिंदू संगठन के लोग एक चर्च में जबरन घुस गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए चर्च के पास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया. हिंदू संगठनों का आरोप था कि चर्च में ग़रीब हिंदुओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. चर्च से जुड़े लोगों ने धर्म परिवर्तन के आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि वो सिर्फ़ धार्मिक आयोजन के लिए चर्च में जुटे थे. वहीं प्रशासन का कहना है कि चर्च ने इस धार्मिक आयोजन की इजाज़त नहीं ली थी हालांकि प्रशासन किसी तरह के धर्म परिवर्तन की बातों से भी इनकार किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)