सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत कौन थीं?

वीडियो कैप्शन, सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत कौन थीं?

देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत का बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मौत भी हो गई. मधुलिका रावत मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली थीं. बिपिन रावत का ससुराल शहडोल था. हादसे की ख़बर मिलते ही शहडोल भी शोक में डूब गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही परिवार वाले अपनी बेटी और दामाद की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत की ख़बर पता चली.

रिपोर्टः शुरैह नियाज़ी, बीबीसी के लिए

आवाज़ः भरत शर्मा

वीडियो एडिटः देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)