नगालैंड में क्या हुआ था, अमित शाह ने बताया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड में हुई घटना पर संसद में अपना बयान देते हुए इसे ग़लत पहचान का मामला बताया है. अमित शाह ने कहा, “भारतीय सेना को नागालैंड के मोन ज़िले के तिरु इलाक़े के पास उग्रवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी.
इसके आधार पर सेना के 21 पैरा कमांडो के एक दस्ते ने 4 दिसंबर की शाम को संदिग्ध क्षेत्र में एंबुश किया था. एंबुश के दौरान एक वाहन, एंबुश के स्थान के समीप पहुँचा. उसे रुकने का इशारा और प्रयास किया गया.
रुकने की बजाए वाहन ने उस जगह से तेज़ी से निकलने का प्रयास किया गया. इसके उपरांत इस आशंका पर कि वाहन में संदिग्ध विद्रोही जा रहे थे. वाहन पर गोली चलाई गई, जिससे वाहन में सवार आठ व्यक्तियों में से छह की मौत हो गई.
बाद में ये ग़लत पहचान का मामला पाया गया. जो दो लोग घायल हुए थे, उन्हें सेना द्वारा ही इलाज़ हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)