मिर्ज़ापुर वेब सिरीज़ में ललित बने ब्रह्मा मिश्रा की मौत

वीडियो कैप्शन, मिर्ज़ापुर वेब सिरीज़ में ललित बने ब्रह्मा मिश्रा की मौत

वेब सिरीज़ मिर्ज़ापुर में ललित के किरदार से चर्चित हुए अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा की मौत हो गई है. ब्रह्मा मिश्रा का शव मुंबई के वर्सोवा स्थित उनके फ्लैट में मिला. पुलिस का कहना है कि मिश्रा का शव कई दिनों से पड़ा था, इसलिए उसकी स्थिति बहुत ख़राब हो गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 36 साल के ब्रह्मा मिश्रा ने 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत की थी. उन्होंने डॉक्टर को दिखाया था और दवाई लेकर वापस आ गए थे.

कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा. ये भी कहा जा रहा है कि शव वॉशरूम में था. कहा जा रहा है कि उनकी मौत तीन दिन पहले ही हो गई थी. पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)