‘अरब देशों के कामसूत्र’ के बारे में जानते हैं?
जब भी सेक्स साहित्य के बारे में बात होती है तो ज़हन में कुछ ख़ास नाम उभरते हैं.
'लोलिता' 'लेडी चैटरलीज़ लवर', 'फ़िफ़्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे' जैसे नाम हमारे दिमाग़ में आते हैं.
सेक्स पर सबसे चर्चित क़िताब हिदुस्तान में लिखी गई. ये है वात्स्यायन की 'कामसूत्र.'
संस्कृत में लिखा गया ये ग्रंथ पूरी दुनिया में यौन संबंध के सबसे अच्छे साहित्य के तौर पर मशहूर है.
सर रिचर्ड फ़्रांसिस बर्टन ने कामसूत्र का अंग्रेज़ी में तर्जुमा किया है. इसके और भी बहुत से अनुवाद दुनिया भर में मशहूर हैं.
मगर इस वीडियो में हम बात कामसूत्र की नहीं करेंगे. इसमें बात होगी अरब देशों के सेक्स साहित्य की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)