तजिकिस्तान में अफ़ग़ान शर्णाथियों के हाथ निराशा
अफ़ग़ानिस्तान में इस साल अगस्त में.20 साल के बाद तालिबान दोबारा सत्ता में आया और बड़ी संख्या में अफ़ग़ान नागरिक अपने ही देश से किसी सैलाब की तरह चारों दिशाओं में निकल पड़े.पड़ोसी देश ताजिकिस्तान ने एक लाख अफ़ग़ान शरणार्थियों को पनाह देने का वादा किया था.लेकिन अभी तक लगभग पांच हज़ार लोगों को ही ताजिकिस्तान में जगह मिल पाई है.ध्यान देने वाली बात है कि अफ़ग़ानिस्तान से ताजिकिस्तान की चौदह सौ किलोमीटर लंबी सीमा लगती है.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)