अभिनंदन वर्तमान को जब राष्ट्रपति ने दिया वीर चक्र

वीडियो कैप्शन, अभिनंदन वर्तमान को जब राष्ट्रपति ने दिया वीर चक्र

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है.

उन्हें यह सम्मान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बहादुरी दिखाने के लिए दिया गया. बालाकोट हमले के अगले दिन 27 फरवरी, 2019 को तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे.

यहां पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया था. हालांकि एक मार्च 2019 को उन्हें रिहा कर दिया गया था.

पाकिस्तान से लौटने के बाद दोबारा विंग कमांडर के विमान उड़ाने को लेकर कई आशंकाएं थीं.

हालांकि छह महीने बाद ही वो फिर से उड़ान भरते नज़र आए. इसी साल नवंबर में उन्हें ग्रुप कैप्टन पद पर प्रमोट किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)