इमरान ख़ान और पाकिस्तानी फ़ौज किस बात पर आमने-सामने?

वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान और पाकिस्तानी फ़ौज किस बात पर आमने-सामने?

पाकिस्तान सरकार और सेना के बीच क्या सब कुछ ठीक चल रहा है? ये सवाल हाल ही में वहां की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के प्रमुख की नियुक्ति के बाद उठ रहे हैं. कल पाकिस्तान के नए ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम अपना पदभार संभालेंगे.

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं पाकिस्तानी फौज ने सरकार पर अपनी पसंद थोपी है और इनकी नियुक्ति को लेकर इमरान सरकार बहुत ख़ुश नहीं है, क्योंकि उनकी पसंद खु़फ़िया एजेंसी के मौजूदा चीफ़ डीजी लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हमीद ही थे. हालांकि, इमरान ख़ान की सरकार ने इससे इनकार किया है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता हुदा इकराम की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)