भारत में नमाज़ पर हो रहे विवाद पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

वीडियो कैप्शन, भारत में नमाज़ पर हो रहे विवाद पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने भारत के हरियाणा राज्य में नमाज़ अदा करने को लेकर हो रहे विवाद पर आपत्ति जताई है.

पाकिस्तान की सरकार समाचार एजेंसी असोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार,पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "हम बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य में प्रशासन के साथ मिलकर संघ परिवार द्वारा मस्जिदों पर हमलों और तोड़फोड़ की घटनाओं से बहुत चिंतित हैं."

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी इस पत्र में लिखा गया है कि एक अन्य घटना में शुक्रवार को जब कई जगहों पर नमाज़ अदा की जा रही थी तभी कुछ हिंदू समूहों ने धार्मिक स्थल का अपमान किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)