दुनिया भर में कारों की क़ीमतें बढ़ने की वजह
दुनिया भर में कोविड - 19 महामारी शुरू होने से पहले तक ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग एवं सप्लाई चेन इंडस्ट्री सामान्य ढंग से चल रही थीं जिसकी वजह से कोई भी अपनी पसंदीदा कार ख़रीद सकता था.
लेकिन अब वैश्विक स्तर पर गाड़ियों की उपलब्धता में कमी होने की वजह से लोगों को इंतज़ार करना पड़ रहा है. और ये संभव है कि उन्हें अपनी कार खरीदने में कई महीनों का वक़्त लगे. क्योंकि नयी कारें उपलब्ध न होने की वजह से कारों के नए मॉडलों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
इसके साथ ही पुरानी कारों के दाम भी बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी कंपनियां कम मात्रा में कारों का उत्पादन कर रही हैं क्योंकि उनके उत्पादन की सबसे अहम चीज सेमीकंडक्टर्स बाज़ार में उपलब्ध नहीं हैं.
रिपोर्ट: सेसिलिया बारिया
आवाज़: विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटिंग: देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)