सरहदों पर ज़िंदगी की जंग लड़ते प्रवासी
अपने देश में जारी संघर्षों में पहले किसी तरह जान बचाने की कोशिश और फिर किसी पराए देश में नए सिरे से ज़िंदगी बसाने की जद्दोजेहद ये आपबीती है उन तमाम लोगों की जो अपनी जड़ों से उखड़ने के बावजूद, अपनी ज़िंदगी में दोबारा जान फूंकना चाहते हैं.
ऐसे ही हज़ारों लोग इन दिनों पोलैंड और बेलारूस के बीच फंसे हुए हैं, जो अब ना तो पीछे मुड़कर देख सकते हैं, ना ही आगे बढ़कर अपनी मंज़िल तक पहुंच पा रहे हैं. कवर स्टोरी में चर्चा इसी की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)