बीजेपी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ख़ास ट्रीटमेंट मिलने की वजह
दो साल बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में रविवार को हुई. कोविड महामारी की वजह से ये बैठक 'हाइब्रिड मोड' में आयोजित की गई. यानी कुछ नेता दिल्ली में एक जगह एकत्रित हुए, तो कुछ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल हुए. एजेंडा अगले साल की शुरुआत में पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर केंद्रित था. लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक के दौरान दिल्ली में मौजूद थे और कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव रखा, उससे नई चर्चा को तूल मिल रही है.
रिपोर्ट: सरोज सिंह
आवाज़: विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)