Cover Story: चीन की बढ़ती ताक़त से कौन है परेशान?
चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी ताक़त और बढ़ाने की तैयारी में हैं. चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक चल रही है, जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने को लेकर फैसला हो सकता है.
पिछले नौ सालों के अपने कार्यकाल में वो चीन के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक बनकर उभरे हैं. पर उनके साथ चीन के सेना भी ताकतवर हो रही है, जिससे कई देशों की फ़िक्र भी बढ़ रही है. इसी का चर्चा आज कवर स्टोरी में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)