पाकिस्तान की जनता महंगाई से त्रस्त, इमरान ख़ान से शिकायतें

भारत में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान हैं. सरकार ने हाल में इनके दामों में कुछ कटौती की, लेकिन अब भी तेल के दाम काफ़ी ज़्यादा हैं.

इस बीच पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही चीनी और किराने का दूसरा सामान भी काफ़ी महंगा है. जनता परेशान है और इमरान ख़ान से सवाल कर रही है.

इमरान ख़ान का कहना है कि पहले के नेताओं ने जो पैसा मुल्क से बाहर भेजा है, उसका आधा भी देश में आ जाए तो वो दाम आधे कर देंगे. इस्लामाबाद से सारा अतीक़ की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)