चीन के 'सुपरपावर' बनने की कहानी

वीडियो कैप्शन, चीन के 'सुपरपावर' बनने की कहानी

19वीं और 20वीं सदी का चीन का इतिहास आज भी बहरी दुनिया को लेकर उसकी सोच का प्रभावित करता है.

चीन 19वीं सदी के मध्य में अफीम युद्ध का गवाह रहा है. पश्चिमी ताक़तों ने चीन के दरवाज़े खुलवाने के लिए ताक़त का इस्तेमाल किया था.

साल 1840 से 1940 के इस दौर को चीन में 'अपमान की सदी' के रूप में याद किया जाता है. इस दौर में चीन को यूरोपीय ताक़तों और जापानी हमलों के सामने घुटने टेकने पड़े थे.

इसी दौर में चीन को हांगकांग ब्रिटेन को और पूर्वोत्तर के इलाके में स्थित मंचूरिया को जापान को सौंपना पड़ा था.

स्टोरी: राना मित्तर, प्रोफ़ेसर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

आवाज़: गुरप्रीत सैनी

वीडियो एडिट: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)