उत्तर प्रदेश के महोबा में पान किसानों की समस्याएं

वीडियो कैप्शन, उत्तर प्रदेश के महोबा में पान किसानों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के महोबा ज़िले का पान काफ़ी मशहूर रहा है. जानकारों के मुताबिक, करीब 900 सालों से यहां पान की खेती हो रही हैं. महोबा में पान की खेती की शुरुआत चंदेल राजाओं के ज़माने से हुई.

एक ज़माने में पान की रिकॉर्ड खेती करने वाले महोबा में अब गिने-चुने पान किसान ही हैं. महोबा में 90 फ़ीसदी किसान किराये पर ज़मीन लेकर ही पान की खेती करते हैं.

लेकिन पान मसाला और गुटखा के चलन ने पान की खेती पर असर डाला है और साथ ही इस फसल में कमाई अधिक न होने की वजह से अब किसान रोज़ीरोटी के दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं. देखिए बीबीसी संवाददाता ब्रजेश मिश्र की रिपोर्ट.

वीडियो: शुभम कौल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)