पाकिस्तान में मोहम्मद शमी की चर्चा क्यों?

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में मोहम्मद शमी की चर्चा क्यों?

शमी को ऑनलाइन ट्रोल किए जाने की ख़बरें पाकिस्तानी मीडिया में भी प्रमुखता से छपी हैं. पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार डॉन ने लिखा है कि पाकिस्तान से बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम में एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी को निशाने पर लिया गया.

अख़बार ने लिखा है कि भारत की हार के बाद मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं.

31 साल के शमी सबसे मुख्य टार्गेट बने हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ख़ुद ही कहा कि पाकिस्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया है.

डॉन ने लिखा है कि शमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैकड़ों मैसेज किए गए हैं जिनमें उन्हें ग़द्दार बताया गया है और टीम इंडिया से बाहर करने की मांग की गई है.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: नवीन नेगी

वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)