भारत की हार पर इमरान ख़ान ने ली चुटकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान के न्योते पर रियाद में आयोजित मिडल-ईस्ट ग्रीन इनिशिएटिव (एमजीआई) समिट में शामिल होने गए हैं.
सोमवार को इस समिट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने सऊदी अरब की जमकर तारीफ़ की. लेकिन इन सब से अलग रियाद में ही पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फ़ोरम को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान से प्रधानमंत्री बने इमरान ख़ान रविवार की रात टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में भारत पर बड़ी जीत की ख़ुशी छुपा नहीं पाए.
इमरान ख़ान ने इस फ़ोरम को संबोधित करते हुए कहा, ''दुनिया के दो बड़े बाज़ार हमारे पड़ोसी हैं और अफ़ग़ानिस्तान के ज़रिए मध्य एशिया के मार्केट तक भी हमारी पहुँच है.''
इमरान ख़ान दो बड़े बाज़ार के तौर पर चीन और भारत का हवाला दे रहे थे.
वीडियो सौजन्य: पीटीवी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)