कोहली-धोनी की तारीफ़ क्यों कर रहे पाकिस्तानी?

वीडियो कैप्शन, कोहली-धोनीकी तारीफ़ क्यों कर रहे पाकिस्तानी?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से करारी शिकस्त का सामना तो करना पड़ा है, लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह शांति से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया, उसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है.

कभी अपने आक्रामक रवैये और ग़ुस्से वाले अंदाज़ के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले कोहली रविवार को दुबई में मैच हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मुस्कुराकर हाथ मिलाते और उन्हें गले लगाते दिखाई पड़े.

तनावपूर्ण मैच के दौरान भी विराट कोहली का अंदाज़ अपेक्षाकृत रूप से शांत और सहज दिखा. मैच के बाद पाकिस्तान के रिज़वान मोहम्मद कोहली से लिपटते नज़र आए और कोहली भी मुस्कुराकर उनके सिर पर हाथ फेरते दिखे.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: प्रज्ञा सिंह

वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)