कोयले को लेकर संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बना रहे हैं ये देश
दुनिया में एक तरफ बढ़ते तापमान को लेकर चिंता बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर बीबीसी को मिले लीक्ड डॉक्युमेंट्स से पता चला है कि सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया और जापान समेत कुछ देश संयुक्त राष्ट्र से ये कह रहे हैं कि वो कोयला, गैस और तेल जैसे जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल घटाने पर ज़ोर न दे. कोयले के इस्तेमाल को जारी रखने की बात कहने वालों में भारत भी शामिल है. ये बात ऐसे वक़्त सामने आई है, जब हफ़्तेभर बाद ही दुनियाभर के नेता जलवायु परिवर्तन पर अहम बातचीत करने के लिए स्कॉटलैंड में मिलने जा रहे हैं. देखिए बीबीसी के क्लाइमेट एडिटर जस्टिन रॉलेट की ये रिपोर्ट...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)