तालिबान के राज में बेहाल औरतें

रूस के मॉस्को में एक अहम बैठक की गई, जिसमें तालिबान के साथ दुनिया के दस देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. बैठक में भारत पहली बार तालिबान सरकार से सीधी बातचीत में शामिल हो रहा है. मीटिंग का एजेंडा अफ़ग़ानिस्तान का पुनर्निर्माण और मानवीय सहायता करना है.

बैठक के बाद रूस ने कहा कि तालिबान सरकार को तभी व्यापक स्तर पर मान्यता मिलेगी, जब वो मानवाधिकार पर अपना रिकॉर्ड बेहतर करेगा. वहीं तालिबान की वापसी के बाद से महिलाओं के अधिकारों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. तालिबान राज में क्या है महिलाओं का हाल... कवर स्टोरी में अफ़ग़ानिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)