बांग्लादेश: हाल के दिनों में नहीं दिखी ऐसी हिंसा
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले या आक्रमण की घटनायें पहले भी देखने को मिली हैं और कभी-कभी मंदिर या पूजा की तैयारियों के दौरान मूर्तियों के तोड़फोड़ की घटनायें भी हुई हैं.
लेकिन, इस बार दुर्गा पूजा के दौरान जितने बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, ऐसा हाल के दिनों में देखने को नहीं मिला है. इतने बड़े पैमाने पर हिंसा के लिये हिंदू समुदाय के लोग प्रशासन की विफलता को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
पूजा उद्यापन परिषद के केंद्रीय सचिव निर्मल चटर्जी ने बीबीसी को बताया कि पूजा से पहले ही उन लोगों ने सुरक्षा प्रभारियों से बात की थी और बैठक में उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था.
रिपोर्ट: राकिब हसनात
आवाज़: प्रज्ञा सिंह
वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)