अरुणाचल प्रदेश के 'दक्षिणी तिब्बत' क्यों कहता है चीन?
पूर्वी लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी सैन्य तनाव पर भारत और चीन दोनों ने ही दो दिन पहले एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए थे.
सैन्य तनाव कम करने और सरहद पर यथास्थिति बहाल करने के लिए 13वें चरण की सीनियर सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता दोनों देशों के बीच इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप के साथ बनतीज़ा ख़त्म हुई थी.
अब चीन ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भारत ऐसा कोई काम न करे जिससे सीमा विवाद का विस्तार हो.
चीन की इस आपत्ति पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कुछ ही घंटों में जवाब दिया और कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे अलग नहीं किया जा सकता है. भारत ने कहा कि अरुणाचल में भारतीय नेताओं के दौरे पर आपत्ति का कोई तर्क नहीं है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: नवीन नेगी
वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)