पाकिस्तान के सना-दाऊद की प्रेम कहानी में सुखद मोड़ आया

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के सना-दाऊद की प्रेम कहानी में सुखद मोड़ आया

दाऊद सिद्दीक़ी की ज़िंदगी उस समय अचानक बदल गई, जब एक हादसे की वजह से उन्हें बिजली का तगड़ा करंट लगा.

डॉक्टरों को दाऊद की ज़िंदगी बचाने के लिए उनके दोनों हाथ और एक पैर काटना पड़ा. लेकिन इन सभी के बावजूद नहीं बदला तो वो थी दाऊद के लिए सना मुश्ताक़ की मोहब्बत. सना ने परिवार और समाज, किसी की नहीं सुनी और ऐसा फ़ैसला किया जो आसान नहीं था.

मोहब्बत की आपने कई कहानियां देखी और सुनी होंगी, लेकिन प्यार करने वाला ये जोड़ा सभी से अलग नज़र आता है. मोहब्बत की ऐसी दास्तां, जो आंखों में आंसू ला देगी और मुस्कुराने का मौक़ा भी देगी. छह महीने पहले दाऊद और सना से बीबीसी की मुलाक़ात हुई थी.

हादसे के एक साल बाद उन्हें कृत्रिम टांग लग गई है और वो ख़ुद चलकर अपनी बहन की शादी में शामिल हुए. दाऊद और सना एक-दूसरे के साथ ख़ुश हैं लेकिन सना के पिता अब तक उनसे ये शादी करने पर नाराज़ हैं. इन दोनों ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा है.

हालांकि, इनके नाम से कई फ़ेक अकाउंट भी बनाए गए हैं. कृत्रिम टांग लगने के बाद उनकी ज़िंदगी कुछ हद तक वापस पटरी पर लौटी है. फ़िलहाल वो ख़ुश हैं और अपनी ज़िंदगी को संवारने में लगे हैं.

वीडियो: फ़ुरक़ान इलाही, बीबीसी उर्दू, लाहौर (पाकिस्तान)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)