हिंसा में मारे गए किसानों के लिए 'अंतिम अरदास', प्रियंका गांधी पहुंचीं
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार के लिए मंगलवार को अंतिम अरदास की गई. इस अरदास का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा ने किया. कई बड़े किसानों नेताओं समेत कुछ सियासतदान भी इस समारोह में शामिल हुए.
तीन अक्तूबर को यहां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक कार्यक्रम के दौरान गाड़ी से कुचले जाने के कारण इन लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा इस समय पुलिस कस्टडी में हैं.
वीडियो: अनंत झणाणे और प्रशांत, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)