राकेश टिकैत ने की मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ़्तारी की मांग
लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के अंतिम अरदास में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान और अन्य लोग भी पहुँचे हैं. यहाँ तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों और किसान पत्रकार रमन कश्यम को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों ने भी इस मौके पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने यहाँ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है.
मृतक किसानों का अंतिम अरदास किसान संगठनों के पाँच सूत्रीय कार्यक्रम के तहत हो रही है. किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे और काफी कुछ कहा.
वीडियो: अनंत झणाणे और प्रशांत, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)