पाकिस्तान की पतन मीनार जहां छिपा है रहस्यों का ख़ज़ाना

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की पतन मीनार जहां छिपा है रहस्यों का ख़ज़ाना

पाकिस्तान के रहीम यार ख़ान ज़िले में यह पतन मीनार है, माना जाता है कि इसके नीचे खज़ाना छिपा हुआ है. लेकिन आजतक उस खज़ाने को कोई नहीं खोज पाया. कहा जाता है कि 19वीं सदी में एक अंग्रेज़ अफ़सर ने इस खज़ाने को निकालने की कोशिश की थी लेकिन वहां से अजीब तरह के कीड़े बाहर निकलने लगे, जिससे खुदाई रोकनी पड़ी. कुछ इतिहासकार दावा करते हैं कि इस मीनार को सिकंदर महान ने बनवाया था और यहां दबा खज़ाना उन्हीं से जुड़ा हुआ है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह बौद्ध स्तूप के बचे हुए अंश हैं. आखिर ये ढांचा किससे जुड़ा है? देखिए इस मीनार की कहानी.

वीडियोः उमरदराज़ नांगियाना, वक़ास अनवर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)