पूर्व कर्नल ने खोले किम जोंग-उन के राज़

वीडियो कैप्शन, पूर्व कर्नल ने खोले किम जोंग-उन के राज़

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन अपने परमाणु हथियार कभी नष्ट नहीं करेंगे - ये कहना है उत्तर कोरिया की ख़ुफिया एजेंसी के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी का. कर्नल किम कुक-सोंग साल 2014 में उत्तर कोरिया से भाग निकले थे.

किम कुक-सोंग बताते हैं कि वो कई सुनियोजित हमलों और हत्या की घटनाओं में शामिल रहे हैं और किम जोंग के कहने पर उन्होंने एक अवैध ड्रग्स लैब भी बनाई थी.

उनकी बातों की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन उनकी बातों से ये ज़रूर पता चलता है कि उत्तर कोरिया में ज़िंदा रहने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है कर्नल किम कुक-सोंग ने बात की सोल में बीबीसी संवाददाता लॉरा बिकर से.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)