गर्भपात के मामले में भारत का क़ानून अमेरिका से बेहतर? - Duniya Jahan

अमेरिका के टेक्सस में एक नया क़ानून लागू किया गया है जिसके अनुसार छह सप्ताह के भ्रूण का गर्भपात करना अवैध है.

अमेरिका में ये क़ानून चर्चा का विषय बना हुआ है जहां इसके समर्थक मानते हैं कि जीवन नष्ट करने का हक किसी को नहीं, वहीं इसके विरोधी कहते हैं कि गर्भपात से जुड़ा फ़ैसला लेना महिला का हक होना चाहिए.

अमेरिका के मुक़ाबले भारत की बात की जाए तो यहां हाल में गर्भपात क़ानून में बदलाव कर बलात्कार और व्याभिचार जैसे मामलों में गर्भपात कराने की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ा कर 24 सप्ताह कर दिया गया है.

दुनिया जहान में इस सप्ताह पड़ताल इस बात की कि क्या गर्भपात क़ानून के मामले में अमेरिका के मुक़ाबले भारत में महिलाओं की स्थिति बेहतर है.

प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसरः मोहनलाल शर्मा और मानसी दाश

वीडियो और ऑडियो एडिटः देबलिन रॉय और तिलक राज भाटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)