उत्तर कोरिया ने फिर किया ये ख़ास मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने एक हाइपरसॉनिक मिसाइल का पहला टेस्ट किया है. उत्तर कोरिया का दावा है कि नई क़िस्म की इस मिसाइल की रफ्तार, ध्वनि से भी पांच गुना तेज़ है... और ये परीक्षण सफल रहा. वहीं दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया की ये टेक्नॉलॉजी अभी शुरुआती चरण में है और इसे युद्ध में तैनात करने लायक बनाने में अभी वक़्त लगेगा. उन्होंने ये भी कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका, दोनों इस मिसाइल का पता लगाने और रोकने में सक्षम हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)