नकल करने का हाई टेक तरीक़ा 'ब्लूटूथ चप्पल'
राजस्थान में REET के इम्तहान में नकल करने का हाईटेक तरीका अपनाने वाले नकलची पकड़े गए. ये शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए चप्पल में ब्लूटूथ और कान में डिवाइस लगाकर नकल की तैयारी कर रहे थे.
राजस्थान में 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) हुई. अध्यापक बनने के लिए महीनों से पढ़ाई कर रहे राज्य व अन्य राज्यों के 13 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों और परीक्षा पूर्व ही नकल के आरोप में कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस गिरफ्त में सबसे चौंकाने वाले मामले बीकानेर और अजमेर ज़िले से सामने आए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ज़िलों से चार अभ्यर्थियों और दो नकल गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी मिली है कि नकल गिरोह ने गिरफ्तार परीक्षार्थियों को छह से सात लाख रुपए में ब्लूटूथ लगी चप्पलें बेची थीं. और इनके कानों में बेहद छोटी डिवाइस लगवाई गई थी, जिसके ज़रिए यह आवाज़ सुन सकें.
वीडियो: मोहर सिंह मीणा, बीबीसी के लिए
एडिटिंग: देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)