आईआईटी-एनआईटी की डिग्री पर टीचर की नौकरी, चार साल बाद बेरोज़गारी का मंडराता ख़तरा
1500 से ज़्यादा सरकारी शिक्षक 30 सितंबर को बेरोज़गार हो जाएंगे. मोदी सरकार ने साल 2017 में तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए IIT और NIT जैसे संस्थानों से पास शिक्षकों की भर्ती की थी.
ये भर्ती TEQIP प्रोजेक्ट के तहत हुई, जो तीन साल के लिए था, इसके बाद राज्यों के साथ इन्हें बनाए रखने का समझौता हुआ था. लेकिन अब ये ख़त्म हो रहा है और संबंधित राज्यों ने समझौते पर अमल नहीं किया है.
अब तक कई शिक्षकों को बता दिया गया है कि 30 सितंबर को उनकी सेवाएं समाप्त हो रही हैं.
रिपोर्ट: गुरप्रीत सैनी
शूट-एडिट: देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)