पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया के सामने भावुक हुए
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गए. चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण के बाद सीएम चन्नी मीडिया से मुखातिब हुए थे.
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और राज्य प्रभारी हरीश रावत भी थे. सीएम चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है. उन्होंने कहा कि एक ग़रीब का यहां तक पहुंचना बड़ी बात है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)