उस 'अमेरिकी तालिबान' की कहानी जिसने लादेन की पनाह ली

वीडियो कैप्शन, उस 'अमेरिकी तालिबान' की कहानी जिसने लादेन की पनाह ली

जॉन वॉकर लिंद की परवरिश सैन फ्रांसिस्को के मिल वैली शहर के एक मध्य वर्गीय कैथोलिक परिवार में हुई थी. दुनिया इस व्यक्ति को 'अमेरिकी तालिबान' के तौर पर जानती है.

जॉन वॉकर लिंद पहले ऐसे अमेरिकी थे जिन्हें 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग' के शुरु होने के बाद गिरफ़्तार किया था. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 9/11 की घटना के बाद 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस जंग' का एलान किया था. जॉन वॉकर को पाकिस्तान में पकड़ा गया था. वे तालिबान के एक मिलिट्री यूनिट का हिस्सा थे जिसमें 75 विदेशी नागरिक शामिल थे. जॉन वॉकर की बढ़ी हुई दाढ़ी वाली तस्वीरों को देखकर ऐसा लगा कि कोई गुमराह हो गया शख़्स दुनिया के दूसरी छोर पर चला आया था.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: गुरप्रीत सैनी

वीडियो एडिट: देबलिन रॉय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)