सिराजुद्दीन हक्क़ानी: तालिबान के 'मोस्ट वांटेड' गृह मंत्री

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में अपनी अंतरिम सरकार के गठन का एलान करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को 'इस्लामिक अमीरात' घोषित किया है.

मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री होंगे तो मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर उप प्रधानमंत्री. वहीं मुल्ला अब्दुल सलाम हनफ़ी को भी उप प्रधानमंत्री बनाया गया है.

लेकिन इन सबके बीच जिस एक शख़्स की सबसे अधिक चर्चा है वो हैं हक्क़ानी समूह के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्क़ानी. इन्हें अखुंद की सरकार में गृह मंत्री बनाया गया है.

ये वही हक्क़ानी हैं जिनके समूह ने बीते 20 सालों में कई घातक हमलों को अंजाम दिया है.

सिराजुद्दीन हक्क़ानी नेटवर्क के नाम से कुख्यात चरमपंथी समूह के प्रमुख हैं और इनका संबंध तालिबान के साथ रहा है.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: विशाल शुक्ला

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

वीडियो एडिटिंग: देबलिन रॉय