पंजशीर में बमबारी के आरोपों पर क्या बोला पाकिस्तान?

वीडियो कैप्शन, पंजशीर में बमबारी के आरोपों पर क्या बोला पाकिस्तान?

पंजशीर की लड़ाई में पाकिस्तान के तालिबान की मदद करने के आरोपों पर पाकिस्तान की सेना ने सफ़ाई जारी करते हुए कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में जो कुछ हो रहा है उससे उसका कुछ लेना-देना नहीं है.

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने कहा कि ‘अफ़ग़ानिस्तान के अंदर जो भी हो रहा है उससे पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है, चाहे वो पंजशीर हो या कहीं और.’

बाबर इफ़्तिख़ार से पूछा गया था कि सोशल मीडिया पर पंजशीर में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर बहुत-सी अफ़वाहें चल रही हैं इस पर उनका क्या कहना है? जिसके बाद उनका यह जवाब आया है.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: विशाल शुक्ला

वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)