सिर्फ़ एक रुपये में इडली, पिछले 16 बरस से नहीं बढ़े दाम

वीडियो कैप्शन, सिर्फ़ एक रुपये में इडली, पिछले 16 बरस से नहीं बढ़े दाम

छोटे होटलों में भी आप कम से कम 25 रुपये खर्च किए बिना एक प्लेट इडली नहीं खा सकते हैं. बड़े होटलों में तो सौ रुपये तक खर्च हो सकते हैं.

लेकिन, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के रायभूपालपट्टनम गांव में एक छोटा-सा होटल महज़ एक रुपए में इडली बेच रहा है. सिर्फ इडली ही नहीं, मैसूर बज्जी भी सिर्फ एक रुपये में दे रहे हैं. यानी आप सिर्फ दस रुपये में अपना पेट भर सकते हैं.

होटल मालिक चिन्ना रामबाबू पिछले 16 साल से एक रुपये में इडली बेच रहे हैं. जब हमने उनसे पूछा कि इतनी कम क़ीमत पर इडली बेचना कैसे संभव है? देखिए उनका जवाब.

रिपोर्ट: शंकर वाडिसेट्टी, बीबीसी तेलुगू के लिए

शूट-एडिट: रवि पी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)