उत्तर प्रदेश में बुखार से दम तोड़ते बच्चे, अस्पताल बेहाल
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुखार का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है. फ़िरोज़ाबाद, मथुरा, मैनपुरी, कानपुर, फ़र्रुख़ाबाद में कई लोग बीमार हैं.
अब तक इस बुखार से 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं.
कई बच्चों की मौत घर पर इलाज के दौरान भी हुई है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और ज़्यादा होने का अनुमान है. डॉक्टरों का कहना है कि ज़्यादातर बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
अस्पतालों में जगह ना होने के चलते कई बच्चों के परिजन उनका इलाज घर पर ही कर रहे हैं. फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज में 300 से ज़्यादा बच्चे भर्ती हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को आगरा और फ़िरोज़ाबाद में कैंप करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ़-सफ़ाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
वीडियोः समीरात्मज मिश्र, बीबीसी के लिए
एडिटिंगः रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)