पीएम मोदी के बयान पर क्या बोला तालिबान?
अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण अपने हाथों में लेने वाले तालिबान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सख़्त आपत्ति जताई है.
रेडियो पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में तालिबान के वरिष्ठ नेता शहाबुद्दीन दिलावर ने कहा कि भारत को जल्द ही पता चल जाएगा कि तालिबान अपनी सरकार सुचारू रूप से चला सकते हैं.
उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि वो अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में दख़ल न दे. पिछले दिनों गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए नरेंद्र मोदी ने आतंक की सत्ता के बारे में ज़िक्र किया था.
रिपोर्टः टीम बीबीसी
आवाज़ः गुरप्रीत सैनी
वीडियो एडिटः रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)