तालिबान के ख़ौफ़ से भागते लोग, बेबसी, लाचारी और डर के साये में ज़िंदगी

वीडियो कैप्शन, तालिबान के ख़ौफ़ से भागते लोग, बेबसी, लाचारी और डर के साये में ज़िंदगी

तालिबान के ख़ौफ़ की वजह से बड़ी संख्या में लोग अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिकों की निगरानी में अब भी काबुल एयरपोर्ट आ रहे हैं.

गंदगी, धूल, गोलीबारी और अफरातफरी के बावजूद लोग यहां आ रहे हैं और वे हज़ारों की संख्या में यहां आ रहे हैं. यहां एक अस्थायी कैंप लगाया गया है. यहां जमा हुए अधिकतर लोगों के पास किसी विमान में बैठने की अनुमति नहीं है.

कुछ लोग जिनके पास अनुमति है भी वो अंदर जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. तालिबान ने कहा कि वो अफ़ग़ान नागरिकों के देश छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं.

कहीं भी ऐसा कोई संकेत नहीं दिखा कि वो लोगों को रोक रहे हों. लेकिन स्पष्ट तौर पर वो इस पूरे माहौल से निराश हैं. वहां के हालात किस तरह बदतर हो रहे हैं बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता सिकंदर किरमानी.

कैमरा: मलिक मुदस्सर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)