कोरोना की तीसरी लहर और वैक्सीन डोज़ पर क्या बोला WHO?

वीडियो कैप्शन, कोरोना की तीसरी लहर और वैक्सीन डोज़ पर क्या बोला WHO?

कई लोगों का ऐसा मानना है कि भारत में सितंबर और अक्टूबर के महीनों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है. हालांकि फ़िलहाल संक्रमण के मामले कम होने की वजह से ज़िंदगी पटरी पर धीरे-धीरे लौट रही है. दुनिया विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस की लहरों का पैटर्न अलग-अलग रहा है, इसलिए इसके सही समय का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है. उनका कहना है कि अगर हम लोग कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो तीसरी लहर ज़रूर आएगी. डॉक्टर सौम्या से बीबीसी संवाददाता वंदना से ख़ास बातचीत की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)