तालिबान को अब हो सकती है पैसे की मुश्किल
एक तरफ अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद तालिबान वहां सत्ता के हस्तांतरण में व्यस्त है, तो दूसरी तरफ पश्चिमी देशों की तरफ से उस पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है. अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में मौजूद संस्थाएं पैसों तक तालिबान का पहुँच रोकने के लिए तेज़ी से काम कर रही हैं. इस कारण दुनिया के सबसे ग़रीब देशों की सूची में शुमार अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है क्योंकि वो विदेशों से मिलने वाली आर्थिक मदद पर पूरी तरह से निर्भर है. ये विदेशी आर्थिक मदद उसकी जीडीपी का 43 फीसदी हिस्सा है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
आवाज़ः भरत शर्मा
वीडियो एडिटः देबलिन रॉय