काबुल एयरपोर्ट की दीवार लांघती बच्ची और हाथ बढ़ाता अमेरिकी फ़ौजी

वीडियो कैप्शन, काबुल एयरपोर्ट की दीवार लांघती बच्ची और हाथ बढ़ाता अमेरिकी फ़ौजी

ये अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट का वीडियो है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह मां-बाप अपने बच्चों को तालिबान के शासन वाले अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलना चाह रहे हैं. इस दीवार पर अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो भीड़ को संभाल रहे हैं.

फ़ुटेज में दिख रहा है कि अमेरिकी सैनिक बच्चे को पकड़ता है और दीवार के पार एयरपोर्ट में दाख़िल होने में मदद करता है. फ़ुटेज में एक गुलाबी जैकेट पहने बच्ची दीवार पर चढ़ती दिख रही है जिसे उसका परिवार सहारा दे रहा है.

रविवार को तालिबान ने काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया था और तभी से हर रोज़ सैकड़ों अफ़ग़ान एयरपोर्ट की इस दीवार के बाहर जुट रहे हैं. वो किसी भी तरह सैन्य या असैन्य उड़ानों में सवार होकर अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)