तालिबान के आने के बाद काबुल में कैसा माहौल, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
अफ़ग़ानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के बाहर अफ़रातफ़री जारी है. हज़ारों लोग अब भी देश छोड़कर बाहर जाने की मशक्कत में लगे हैं. इस उम्मीद के साथ कि यहां से निकल गए तो सुरक्षित रहेंगे. यहां ये लड़की बेहद डरी हुई है. ‘तालिबान मुझे पकड़ने के लिए आ रहे हैं!’
ये परिवार बीते पांच दिनों से यहां डेरा डाले हुए है. वो कहती हैं, ‘यहां हालात बेहद ख़राब हैं. कोई भी यहां नहीं रहना चाहता. सभी लोग अमन में रहना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं. हम सभी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जो सुरक्षित हो.’ ‘तालिबान ने आश्वासन दिया है कि पिछली सरकार के लिए काम करने वाले सभी लोगों को माफ़ कर दिया जाएगा लेकिन इसके बावजूद कई लोगों को अपने भविष्य के लिए डर है. और इसी वजह से एयरपोर्ट पर अब भी अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है.’
काबुल के मध्य में ज़िंदगी के पटरी पर लौटने के कुछ संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, बड़ी-बड़ी बंदूक़ें ताने तालिबान लड़ाके हर तरफ़ दिख जाएंगे. लेकिन दुकानों और सड़कों पर पहले की तुलना में ज़्यादा लोग दिख रहे हैं. पहले की तुलना में काफ़ी कम महिलाएं बाहर दिख रही हैं लेकिन उन्होंने अब ज़्यादा परंपरागत तरीक़े से कपड़े पहने हुए हैं.
हालांकि, वो अभी सब कुछ ढंकने वाले बुर्के में नज़र नहीं आ रहीं, जैसा तालिबान के पिछले शासन में था. कई बड़ी कंपनियों और कारोबारियों ने महिला कर्मचारियों को घर भेज दिया है, क्योंकि ये अभी तय नहीं है कि तालिबान उन्हें काम करने की इजाज़त देगा या नहीं. तालिबान सार्वजनिक स्तर पर अमन की बात कर रहा है लेकिन कई लोगों को डर है कि वो किसी भी तरह की चुनौती स्वीकार नहीं करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)