अफ़ग़ान झंडे लेकर हो रहा था प्रदर्शन, ताबड़तोड़ गोलीबारी और लोग भागे

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ान झंडे लेकर हो रहा था प्रदर्शन, ताबड़तोड़ गोलीबारी और लोग भागे

अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में कुछ लोगों ने अफ़ग़ानिस्तान के झंडे के समर्थन में एक रैली निकाली जिसे लेकर हिंसा होने और हवा में गोलियाँ चलाए जााने की ख़बरें आ रही हैं. जलालाबाद पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी और देश का पाँचवाँ सबसे बड़ा शहर है. स्थानीय मीडिया के अनुसार बुधवार सुबह कई आम लोगों ने वहाँ के मुख्य चौराहे पर अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रध्वज फ़हरा दिया. उसके बाद सैकड़ों लोग झंडे के समर्थन में नारे लगाते हुए जुलूस निकालने लगे. ये लोग तालिबान से राष्ट्रीय ध्वज को नहीं बदलने की माँग कर रहे थे. इसके थोड़ी ही देर बाद शहर की मुख्य सड़क पर कुछ बंदूकधारियों ने उन्हें रोका. सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियो में नज़र आता है कि कुछ बंदूकधारियों ने भीड़ को हटाने के लिए हवा में गोलियाँ चलाईं. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये बंदूकधारी कौन थे, मगर कई सूत्र ये बता रहे हैं कि ये लोग तालिबान के सदस्य थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)