You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी से अफ़रातफ़री, कई लोगों की मौत
कई अंतरराष्ट्रीय और अफ़ग़ान मीडिया संस्थानों ने ख़बर दी है कि सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की एक घटना में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं.
मीडिया में एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है, जिसमें ज़मीन पर सात शव दिख रहे हैं और कई लोग भाग रहे हैं. अभी साफ नहीं है कि मौतें कैसे हुईं, लेकिन अमेरिकी दूतावास ने माना है कि उसके सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सिर्फ हवा में गोली चलाई थी.
इससे पहले काबुल एयरपोर्ट के जो वीडियो सामने आए उनमें अफरातफरी का माहौल दिखा. लोग बेबसी में हवाई जहाजों के आसपास और सीढ़ियों से चढ़ने की कोशिश करते दिखे. अमेरिकी सैन्य टुकड़ियां एयरपोर्ट पर मौजूद हैं जहां वे कथित रूप से सैन्य विमानों से दूतावास कर्मचारियों को निकालने को प्राथमिकता दे रहे हैं.
अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने ज़मीन पर खून में सनी लाशें देखी हैं. इससे पहले ख़बर आई थी कि काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों ने सोमवार सुबह हवा में गोलियाँ चलाईं. एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, “भीड़ अनियंत्रित हो गई थी. और ये फायरिंग सिर्फ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए की गयी है.”
अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि उसने अपने सभी दूतावास कर्मचारियों को एयरपोर्ट पहुंचा दिया था. इस बीच समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ काबुल एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. काबुल के हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान में लोगों से एयरपोर्ट पर भीड़ ना लगाने की अपील की है.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)