संतूर पर 'जन गण मन' वाली ईरान की तारा से मिलिए

बीते वक़्त में एक ईरानी लड़की के संतूर पर 'जन गण मन' बजाने का वीडियो वायरल रहा है.

इस लड़की का नाम तारा गाहरेमानी है. तारा ईरान के तेहरान में रहती हैं.

बीबीसी संवाददाताने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर तारा से बात की और पूछा कि भारत से तारा के प्रेम की वजह क्या है. सुनिएगा तारा की संतूर पर बजाई एक और धुन. तारा के साथ ख़ास बातचीत की बीबीसी संवाददाता विकास त्रिवेदी ने.

वीडियो एडिटः दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)