ये हिंदू परिवार घर छोड़ने की बात क्यों कह रहे हैं?

उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद इन दिनों ख़ासा सुर्ख़ियों में है. यहां लाजपतनगर में शिव मंदिर कॉलोनी की दो गलियों के मेन गेट पर स्थित दो मकानों को मुसलमानों ने ख़रीद लिया है. हाल ही में हुई इस ख़रीद को लेकर हंगामा मचा हुआ है और हिंदूवादी संगठन इसको लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं.

कॉलोनी के लोग भी यहां स्थित एक मंदिर में शांतिपूर्वक बैठक कर रहे हैं. इन लोगों की माँग है कि हिन्दू बाहुल्य इस कॉलोनी में 81 घर हिंदुओं के हैं तो यहां किसी मुस्लिम के घर ख़रीदने का क्या मतलब है, उन्हें अपनी रजिस्ट्री कैंसिल करानी चाहिए.

हालांकि दोनों घर बेचने वालों का संबंध आरएसएस से है. दोनों यह बात ख़ुद कहते हैं. उनमें से एक यह भी कहते हैं कि पिछले चार साल से उन्हें कोई ख़रीदार नहीं मिल रहा था. ख़रीदने और बेचने वाले दोनों का कहना है कि सब कुछ क़ानूनी तरीक़े से हुआ है.

वीडियो: शहबाज़ अनवर, बीबीसी के लिए

एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)